आपको कई बार लगता होगा कि आप कई छोटे-मोटे काम (जैसे घर की पुताई, दूध दुहना, खाट बुनना) करना चाहें तो कर सकते हैं। ऐसे कामों की सूची बनाइए, जिन्हें आप चाहकर भी नहीं सीख पाते? इसके क्या कारण रहे होंगे? उन कामों की सूची भी बनाइए, जिन्हें आप सीखकर ही छोड़ेंगे?

कार चलाना, गोभी की अच्छी सब्जी बनाना, किसी भी काम को नियमित तौर पर करना, रोजाना अखबार पढ़ना। इन सब कामों को सीख पाना या फिर रुटीन में न करने के कई कारण है-

(1) कार चलाना- समय ही नहीं मिल पाया। हमेशा सोचती हूं कि कार ड्राइविंग ट्रेनिंग ज्वाइन कर लूं लेकिन वक्त की कमी के कारण रह जाता है।


(2) गोभी की अच्छी सब्जी बनाना- हमेशा प्रयास करती हूं लेकिन मेरे माँ जैसी अच्छी नहीं बन पाती।


(3) किसी भी काम को मेरी मम्मी रुटीन से करती है। मुझसे ऐसा नहीं हो पाता। कोशिश करूंगी की ऐसी कर पाऊं।


(4)रोजाना अखबार पढ़ना- कभी तो मैं रोजाना अखबार पढ़ लेती हूं और कभी ऐसा नहीं हो पाता। इसकी वजह ऑफिस की टाइमिंग है जो अक्सर बदलती रहती है।


3